IPL 2019 SRH vs MI: Rohit Sharma departs cheaply, Md Nabi Strikes| वनइंडिया हिंदी

2019-04-06 84

Rohit Sharma departs cheaply, Md Nabi Strikes, Mohammad Nabi continues his knack of picking wickets early in the spell and he has got the massive wicket of Mumbai Indians captain. Mohammad Nabi comes into bowl and induces a catch by the Mumbai skipper. Rohit goes for 11 runs.

मुंबई को पहला झटका, रोहित शर्मा लौटे पवेलियन, रोहित शर्मा सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए, और मुंबई को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे है रोहित शर्मा, टॉस के बाद आज मुंबई ने अपनी टीम में दो बदलाव करते हुए युवराज सिंह की जगह इशान किशन को तो मलिंगा की जगह अल्जारी जोसेफ को मौका दिया। वहीं हैदराबाद में विलियमसन की वापसी नहीं हो पाई है और टीम बिना किसी बदलाव के भुवनेश्वर की कप्तानी में खेल रही है।

#IPL2019 #RohitSharma #MdNabi